ऋषिकेश में ‘नेताजी’ के जुलूस में नकली बंदूक लहराकर दिखा रहा था टशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

ऋषिकेश में पार्षद के विजय जुलूस के दौरान एक युवक एक अन्य साथी के कंधे पर चढ़ कर बंदूक लहराता हुआ दिखा। युवक का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। Police Arrest Youth With Gun यह वीडियो खूब वायरल हुआ। इसी बीच पुलिस के हाथ युवक का वीडियो लग गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को खोज कर दबोच लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के संबंध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई।

उक्त वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार राजभर निवासी गली न0 12, वीरपुर खुर्द, नेहरुग्राम, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 20 वर्ष के रुप मे हुई। इस वीडियो को लेकर शहर में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही थी। लोग इस वीडियो को सरेआम गुंडागर्दी के रूप में भी देख रहे थे। साथ ही वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में डर का माहौल बन गया था। ऐसे में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की। वहीं, पुलिस ने वीडियो के आधार बंदूक लहरा रहे युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो युवक की पहचान मनीष राजभर निवासी वीरपुर खुर्द, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि बंदूक असली नहीं है। बल्कि, लकड़ी की बनाई गई है।