रुड़की फायरिंग: महापंचायत के लिए हजारों समर्थक पहुंचे खानपुर, पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा…तनाव का माहौल

लक्सर में सर्व समाज की बैठक की घोषणा विधायक उमेश कुमार ने की थी। जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था। बावजूद इसके लक्सर में बड़ी संख्या में उमेश समर्थक पहुंचने लगे।

Share

प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार फायरिंग केस इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस मामले में प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उनकी लग्जरी गाड़िया सीज की गई है। Champion Umesh Kumar Controversy साथ ही उनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिये गये हैं। शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आह्वाहन पर लक्‍सर में महापंचायत होनी थी। जिसके लिए वह रवाना हुए थे। तभी पुलिस ने उन्‍हें डोईवाला में हिरासत में ले लिया। वहीं पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। मौके पर पीएसी तैनात की गई है। जानकारी के मुता‍बिक देहरादून से खानपुर जा थे। विधायक उमेश कुमार को लच्छीवाला टोल प्लाजा से हिरासत में लिया। उमेश कुमार की ओर से मीटिंग करने आए लोगों पर पुलिस ने लाठी फटकारी है।

कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाए जाने के बाद उमेश कुमार ने भी आज 31 जनवरी को ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी। हालांकि बाद में चैंपियन की तरह ही उमेश कुमार ने भी बैठक को रद्द कर दिया था। लेकिन आज उमेश कुमार के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग लक्सर पहुंच गए। इधर उमेश कुमार भी मीटिंग में शामिल होने निकले तो डोईवाला पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि लोग अभी भी डटे हुए हैं। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। लोग उमेश कुमार को उनके पास बुलाने की जिद पर अड़े हैं। उधर दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात है। किसी के भी अंदर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। हर आने-जाने वाले से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।