प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अब उनकी भाषा में भी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी मिल सकेगी। Chardham Yatra SOP News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी व अंग्रेजी के साथ ही तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, उडिय़ा तथा मराठी में स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव तरीके से प्रयासरत है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट लाइव हो गई है। इसमें हेल्थ पैरामीटर का कॉलम रखा गया है, जिसमें यात्री अपनी हेल्थ से संबंधित पूरी जानकारी भरेंगे तो उन्हें जरूरत के समय इलाज में आसानी रहेगी।
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर पहले से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कवायद की जा रही है। इन दोनों जगहों में स्थापित किए गए अस्पतालों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त उपकरणों की खरीद शुरू हो गई है, जल्द उपकरण अस्पतालों में पहुंच जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन स्क्रीनिंग प्वाइंट को रजिस्ट्रेशन प्वाइंट के साथ ही रखा गया है। इसमें तीर्थयात्रियों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत 28 पैरामीटर की जांच की जाएगी।