उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे को मिले 37 नर्सिंग ऑफिसर, इन जिलों में हुई इतनी तैनाती

Spread the love

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे को 37 नए नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं। Nursing Officer Appointed in Uttarakhand इन सभी नर्सिंग अधिकारियों को विभिन्न जिला सरकारी अस्पतालों में तैनाती दी गई है। हाईकोर्ट के आदेशों पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 37 नए नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। इनमें से 34 नर्सिंग अधिकारियों को नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के निर्णय के बाद और तीन नर्सिंग अधिकारियों को एनओसी समेत अभिलेखों की पुष्टि के बाद यह तैनाती दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को मिले इन अधिकारियों की तैनाती के बाद प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही पर्वतीय जिलों के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा। हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 34 नर्सिंग अधिकारियों का चयन परिणाम जारी किया। परिणाम आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह नियुक्तियां दी हैं। इनमें चमोली में 7,रुद्रप्रयाग जिले में 3, पौड़ी जिले में 8, टिहरी में 1, उत्तरकाशी में 5, जबकि नैनीताल जिले में 1, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1 पिथौरागढ़ में 7 और चंपावत में 2 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।