डेंगू को लेकर हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, खामियों पर अधिकारियों को लगाई फटकार

Share

Haridwar News: देवभूमि उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में भी डेंगू के मामले 165 तक पहुंच गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया। इसी बीच उन्होंने मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना। निरीक्षण में खामियों पर स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थायें जल्द दुरूरत करने के निर्देश दिये। अस्पतालों में सफाई व्यवस्थाओं पर भी सचिव स्वास्थ्य ने कडी नाराजगी जाहिर की। वहीं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आर राजेश कुमार ने अस्पतालों में डेंगू मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और व्यवस्थाएं परखीं। डॉ आर राजेश कुमार ने सभी चिकित्सालयों में डेंगू मरीजों के लिए अतिरिक्त बैड की व्यवस्था रखने, आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने जिला महिला चिकित्सालय के एम0सी0एच0 विंग का निरीक्षण किया और एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। ताकि जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिलने लगे। इसके साथ ही उन्होंने उपजिला मेला चिकित्सालय के जिरियाट्रिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। वही, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आर राजेश कुमार ने हरिद्वार जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ आर0 राजेश कुमार ने कहा यह कॉलेज भविष्य में हरिद्वार के लिये वरदान साबित होगा। बता दे, प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरने वालों में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं।