Dehradun Crime News: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरौली में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। वहीं महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। साथ ही पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरौली के निकट सिरवाल गढ़ में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतिका के सिर पर चोट के निशान भी हैं। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है।
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया में पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल, शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के आसपास मृतिका की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।