उत्तराखंड के मैदानी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी का आलम यह है कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर है। Uttarakhand Weather Today गुरुवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी ने झुलसाए रखा। सुबह से पड़ रही चिलचिलाती धूप ने बृहस्पतिवार को 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। दोपहर तीन बजे पारा अब तक की सर्वाधिक स्तर 42.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पूर्व 25 मई 2014 को पारा 42.5 डिग्री मापा गया था,जो अब तक का सर्वाधिक था। में अब लोग बारिश का ही इंतजार कर रहे हैं। पहाड़ी जिलों में भी गर्मी का असर नजर आने लगा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 31 मई को प्रदेश भर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाऐं चलेंगी। 2 जून तक उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर जा रहे लोग भी राहत भरी सांस ले सकेंगे। कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा राहत दे रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। इसके अलावा घर पर ओआरएस, इलेक्ट्राल, नींबू शिकंजी, नारियल पानी, छांछ का नियमित सेवन करें।