उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भले ही मौसम कई बार बदलता नजर आया लेकिन मैदानी क्षेत्रों में लगातार पिछले 15 दिनों से मौसम शुष्क ही बना हुआ है। Uttarakhand Weather Update Today आलम यह है कि दोपहर में तेज धूप लोगों को भीषण गर्मी का अहसास करवा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को राज्य के 5 जिलों में बारिश होगी। इन 5 जिलों में गढ़वाल मंडल का एक जिला तो कुमाऊं मंडल के 4 जिले शामिल हैं। कल यानी गुरुवार से 5 दिन तक लगातार सभी जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया।
खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ बौछार पड़ने और निचले इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी दी गई है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में जोरदार वर्षा का अलर्ट है। इस बारिश के चलते आसपास के इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं देहरादून, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी राजधानी देहरादून में भी ऐसी झोंकेदार हवाएं देखने को मिली थीं. आज देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं लेकिन मौसम साफ रहेगा। देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।