देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली है। उत्तराखण्ड में आगामी चार दिन मौसम के लिहाज से पूरी तरह बदले हुए नजर आएंगे। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में चार धाम समेत अनेक जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में पर्यटन विभाग ने उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में बने कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर या मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मौसम व मार्गों की पूर्ण जानकारी लेकर और पंजीकरण करने के बाद ही उत्तराखण्ड आने का प्लान बनाएं।
प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही प्री-मानसून शावर भी तेज हो गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जोकि दो दिन पूर्व 40 डिग्री सेल्सियस के करीब था। आज भी देहरादून के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। आमतौर पर प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस बार 26 जून के बाद ही इसके उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। जबकि उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई हैं। 18 जून को राज्य में बारिश की संभावना है। जबकि 19 जून को गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 20 व 21 जून को प्रदेश के जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार होने के साथ कुमाऊं मंडल के जिलों के अनेक स्थानों व गढ़वाल मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गजर्न के साथ बारिश होने के आसार हैं।