उत्तराखंड के इन आठ जिलों में आज भारी बारिश का रहेगा कहर, आरेंज अलर्ट जारी

Share

Uttarakhand Weather: पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, रात को कुछ क्षेत्रों में झमाझम वर्षा भी हो रही है। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से धीमा पड़ा बारिश का क्रम आज शुक्रवार से तेज हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा की आशंका है। जिसको देखते हुए देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चम्पावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मौसम के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में रात को हो रही झमाझम वर्षा आफत के साथ बरस रही है। भूस्खलन और भूधंसाव के कारण भारी नुकसान हो रहा है। उत्तरकाशी, पौड़ी और टिहरी जिले में वर्षा के कारण 50 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। उत्तरकाशी में 36 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया, वहीं 30 से अधिक गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप पड़ी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आठ जिलों में भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की जरूरत है। अगले 24 घंटे में देहरादून जिले में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।