उत्तराखंड में भारी बारिश का तांड़व, गौचर में लैंडस्लाइड के बीच फंसी कार, लोगों की अटकी सांसें

बदरीनाथ हाई वे गौचर कमेडा के पास बंद हो गया। इस दौरान सड़क से गुजर रही गाड़ी के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। गनीमत रही कि यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।

Share

उत्तराखंड में बारिश ने तांड़व मचा दिया है। बदरीनाथ हाई वे गौचर कमेडा के पास बंद हो गया, तो वहीं गंगोत्री हाईवे भी बंद हुआ। कमेडा के पास जोरदार लैंडस्लाइड हो गया। इस दौरान एनएच पर वाहन दौड़ रहे थे। एक कार के वहां से गुजरने के दौरान बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। गनीमत रही कि यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर एक कार जा रही थी। तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। यह देख कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। कार को धक्का मारकर निकालने की कोशिश की गई। फिलहाल हाईवे बंद है।

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वाहन भूस्खलन वाले क्षेत्र गौचर कमेडा के पास हाईवे पर गिरे पत्थरों के बीच फंस गया है। वाहन चालक सहित वहां मौजूद लोग वाहन को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो अपने प्रयास में सफल होते नहीं दिख रहे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा हाईवे को सुचारू करने का काम किया जा रहा है। एनएचएआई के द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन भेज दी गई है। हाईवे को सुचारू करने का काम किया जा रहा है। बता दे, प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिससे मार्गों में जगह-जगह मलबा आने से 4 राज्यमार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं।