प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। यहां छह साल के एक मासूम की खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। 6 year old innocent child fell into a septic tank बच्चे की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सेलाकुई थाना क्षेत्र की शिवनगर बस्ती में एक बच्चा खेलते हुए बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में गिर गया। जिस से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवनगर बस्ती निवासी एक महिला घरों में सफाई का काम करती है। मंगलवार को भी वो काम पर गई थी। महिला काम कर रही थी और उसका बच्चा खेल रहा था।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला हुआ था और बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया। बच्चा जब गिरा को परिजनों व आसपास के लोगों को भनक भी नहीं लगी। काफी देर बाद जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद महिला बच्चे को ढूंढते हुए सेप्टिक टैंक तक पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा सेप्टिक टैंक के अंदर गिर गया है। उसे जोर-जोर से चिल्लाते हुए देख आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद टैंक साफ करने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया। बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया।