उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट जारी.. रहें सतर्क

Share

उत्तराखंड में मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को देहरादून समेत चार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather News Today शेष जनपदों में भी गरज-चमक के तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। रविवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी, हाथीबड़कला आदि क्षेत्रों में बौछारें पड़ीं। वर्षा-बौछारों के क्रम से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में भी गरज और चमक के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।