Chardham Yatra 2023 News: भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। जून की तुलना में प्रतिदिन चारों धामों में 8.33 प्रतिशत श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। मई-जून में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में एक दिन में 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। केदारनाथ धाम में एक दिन में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे, जिससे सरकार को ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक तक लगानी पड़ गई थी। वर्तमान में पंजीकरण भी कम हो रहे हैं और चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में औसतन पांच हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर रहे हैं। बरसात के बाद सितंबर से फिर चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ेगी। इस बार सरकार को यात्रा में नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। तीन माह की यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 36 लाख पार कर चुका है। पिछले साल चारधाम यात्रा में 42 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।