उत्तराखंड में जारी रहेगी आफत की बारिश,आज सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट..बढ़ा भूस्खलन का खतरा

Spread the love

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बादलों ने डेरा डाल लिया है। भीषण गर्मी से इस बारिश ने राहत तो दिला दी है, लेकिन इससे आफत भी आ गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है। दून-नैनीताल समेत ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी पहाड़ों की बारिश खतरनाक होती है और ऊपर से सड़क पर पत्थर गिरने से लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी भी दी गई है। आज भी उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। अगले तीन दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। लगातार हो रही वर्षा के कारण ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है। पहाड़ों में वर्षा के चलते निचले इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। लोगों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन गई है। अधिकारियों में चेतावनी जारी करते हुए साफ कहा है कि यहां आने से पहले यहां की मौजूदा हालत से रुबरु रहें। सड़कों के बारे में सारी जानकारी होने के बाद ही यहां आएं। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम का कहना है कि एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कैच द रेन योजना पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने मॉनसून सीजन के अगले 3 माह के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित कर काम करने के निर्देश दिए हैं।