वीडियो: सुबह से हेली रेस्क्यू जारी फंसे यात्री मातली हेलीपैड लाए गए

Share

धराली में आई आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। गंगोत्री धाम में 500 के करीब लोगों के फंसे होने की सूचना है। धराली, भटवाडी व गंगनानी आदि स्थानों पर गंगोत्री हाईवे बाधित होने के कारण गंगोत्री की ओर फंसे 105 श्रद्धालुओं, लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर मातली लाया गया है। Dharali Disaster Rescue वहीं भटवाड़ी से आगे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए करीब एक दर्जन मकानों को खाली कराया गया है। वहीं रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों और उपकरणों को लेकर पहला चिनूक हेलिकॉप्टर हर्षिल में लैंड कर गया है। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी के CEO आशीष चौहान ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयर बेस उत्तरकाशी के मातली में बनाया गया है और वहीं से सारे एयर ऑपरेशन किए जा रहे हैं। हरसिल घाटी में मौसम खुलते ही अब तेजी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहे हैं। सड़क मार्ग से मदद संभव नहीं है, क्यों कि सड़कें भूस्खलन से जगह-जगह बाधित हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतरता और तीव्र गति से जारी है। जिला प्रशासन की तत्परता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य धराली, हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वंय मौजूद है। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य तीव्र गति से संचालित है। हर्षिल में रुके यात्रियों को सुरक्षित मातली हैलीपैड लाया जा रहा है। सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू में जुटी हुई है। वहीं पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं। उत्तरकाशी स्थित अस्पताल में भर्ती आपदा प्रभावितों से सीएम धामी मिलने पहुंचे। उन्‍होंने आपदा प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना। सीएम धामी ने चिकित्सकों से भी प्रभावितों की स्थिति जानी और समुचित उपचार के निर्देश दिए।