अल्मोड़ा से देहरादून के बीच उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर शुरू होंगी हेली सेवाएं

तीन अक्तूबर से देहरादून के लिए हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस सेवा का उद्घाटन तीन अक्तूबर को किया जाएगा।

Share

तीन अक्तूबर से देहरादून के लिए हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस सेवा का उद्घाटन तीन अक्तूबर को किया जाएगा, Almora-Dehradun Heli Service जिससे अल्मोड़ा और देहरादून के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। डीएम आलोक कुमार पांडे ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद यह दावा किया है। डीएम ने को हेलीपैड का निरीक्षण किया व जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसी दिन अल्मोड़ा-दून के बीच हेली सेवा का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा। हेली सेवा का शेड्यूल इसके बाद जारी किया जाएगा।

टाटिक हेलीपैड से देहरादून के लिए हेली सेवाओं के शुरू होने से जिले के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी। डीएम पांडे ने कहा कि इस सेवा से न केवल पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहर तक तेजी से पहुंचने का मौका मिलेगा। वर्तमान में, अल्मोड़ा से देहरादून पहुंचने में लंबा समय लगता है। लेकिन, हेली सेवा से यह समय काफी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। हेली सेवा से क्षेत्र की आर्थिकी को भी फायदा पहुंचेगा। पर्यटन क्षेत्र में इस सुविधा से जहां नई संभावनाएं खुलेंगी, वहीं स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।