Here in Uttarakhand the area panchayat member will be a dwarf, Bageshwar | Uttarakhand News |

Spread the love

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की काउंटिग जारी है। बीते दिन से जारी पंचायत चुनाव के नतीजों की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। इस बार पंचायत चुनाव में कड़ी टक्कर देकर प्रत्याशी जीत हासिल करते दिखाई दिए। अलग-अलग इलाकों में इस बार बेहद कम उम्र के जहां युवा ग्राम प्रधान बने हैं तो वहीं बागेश्वर के गरुड़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में पहाड़ी डांसर लच्छू ने भी जीत दर्ज की है। उनकी हाइट महज 3.5 फीट है। भले ही उनकी हाइट कम हो, लेकर बतौर प्रतिनिधि के रूप में छलांग लंबी लगाई है। लच्छू अब बीडीसी मेंबर यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य बन गए हैं। जिस पर लोग कह रहे हैं कि वाह भाई लच्छू कमाल कर दिया। अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटो से हराने पर लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी। लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा। मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है। लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया।