देहरादून: जिस डॉक्टर से भगवान का दर्जा दिया जाता है, जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर नशे में धुत नजर आ रहा है। तीमारदार उनसे एक मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह लडख़ड़ाती आवाज में उन्हें जवाब दे रहे हैं। ड्यूटी के दौरान नशे में धुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सक पर शासन ने कड़ी कार्रवाई की है। संविदा पर तैनात उक्त चिकित्सक की सेवा समाप्त कर दी गई है।
सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचसी रायपुर में डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल को संविदा पर चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। 30 अक्तूबर को उन पर सीएचसी में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने के आरोप लगे थे। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बता दे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई तरीके के विवाद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बने और किरकिरी भी कराई।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चिकित्सक का ड्यूटी पर नशे की हालत में होना चिकित्सीय लापरवाही को दर्शाता है। यह कर्तव्य का उल्लंघन है और इस कारण मरीज की जान-माल को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस कृत्य से स्वास्थ्य विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। ऐसे में अनुबंध की शर्तों के तहत उक्त चिकित्सक की सेवा तत्काल समाप्त कर दी गई है।