मर्यादा भूले माननीय: कांग्रेस विधायक का हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक से अभद्रता, गाली गलौज का आरोप

Spread the love

उत्तराखंड के द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक द्वाराहाट में त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक के आवास पर पहुंचकर पहले जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हैं। इसके बाद थाने में भी इस मामले की शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं। मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। कांग्रेस के द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट एक बार फिर चर्चा में है।विधायक का एक वीडियो और एक आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। थाना द्वाराहाट में त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक कृष्णकांत सिंह द्वारा द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ देर रात को शराब पीकर निदेशक आवास में जबरन घुसने और गाली गलौच करने तोड़ फोड़ करने के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात को लेकर तहरीर दी गई है।

इसके साथ ही द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने भी दर्जनों समर्थकों के संग थाने पहुंचकर निदेशक के खिलाफ तहरीर दी गई। जिसके बाद इस मामले में अब सियासत भी जमकर हो रही है। विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात की है। सोशल मीडिया में कई वीडियो और एक ऑडियो वायरल किया जा रहा है, दावा किया जा रहा है ऑडियो विधायक मदन सिंह बिष्ट और निदेशक के बीच बातचीत का है। जिसमें विधायक फोन पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों को गाली गलौज देते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य वीडियो में विधायक निदेशक आवास का दरवाजा जबरन खोलने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि आवास के गमले भी तोड़े गए और गाली गलौज की गई। जिसके बाद निदेशक ने इस मामले की पुलिस कोशिकायत कराई गई। द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि निदेशक ने प्रोटोकाल का उल्लंघन किया और फोन नहीं उठाया और अपने आवास में अपमानितभी किया है।