ग्लोबल टॉप-10 अवार्ड से हुए सम्मानित हुए मसूरी के ईशान, जानिए क्यों मिला अवॉर्ड?

Share

उत्तराखंड के मसूरी के बेटे ईशान शौर्य चमोली (Ishan Saurya chamoli) ने विश्व पटल पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. विश्व की प्रतिष्ठित कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने उन्हें ग्लोबल टाप-10 अवॉर्ड के लिए सिलेक्ट किया है.

टॉप-10 में चुना गया प्रोजेक्ट
दुनिया की मशहूर चिप निर्माता कंपनी इंटेल कार्पोरेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे नये प्रयोगों पर अक्टूबर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. मसूरी के रहने वाले कक्षा 11वीं के 16 साल के स्टूडेंट ईशान ने इंटेल द्वारा आयोजित एआई ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इसमें उनके प्रोजेक्ट को टॉप-10 में चुना गया.

इस फेस्टिवल में ईशान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया और अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने राष्ट्रीय एआई पुरस्कार जीता. ईशान द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें इंटेल द्वारा 1500 अमेरिकी डॉलर और प्रमाणपत्र दिया जाएगा. उन्होंने अपना प्रोजेक्ट रिफ्यूजी रीलोकेशन थ्रू एआइ मैपिंग सब्जेक्ट पर बनाया था. कंपनी की ओर से ईशान को अमेरिकी डालर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस प्राजेक्ट के जरिए ईशान ने बताया की किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके विश्व भर के लाखों शरणार्थियों के पुनर्वास का कार्य किया जा सकता है. बता दें कि ईशान आईटीबीपी के पूर्व डीआईजी एसपी चमोली और माधुरी चमोली के पोते हैं. मूल रूप से मूसरी के रहने वाले ईशान अभी गुरुग्राम (हरियाणा) में रहते हैं.