उत्तरकाशी महापंचायत में हिंदूवादी नेताओं ने भरी हुंकार, टी राजा सिंह का दिखा अलग अंदाज; बोले-

बीजेपी के विधायक राजा सिंह ने कहा पूरे उत्तराखंड में जो लैंड, लव जिहाद हो रहा है। उसको बचाने के लिए सभी को एक होने की जरूरत है। भारत का हर हिंदू कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

Share

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बीच देवभूमि विचार मंच की ओर से हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आजाद मैदान में नेताओं के साथ आम लोगों ने हिस्सा लिया। Uttarkashi Mosque Dispute कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी राजा, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और स्वामी दर्शन भारती भी महापंचायत में शामिल हुए। तेलंगाना की गोशामगल सीट से बीजेपी के विधायक राजा सिंह के उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदूवादी नेता काफी उत्साहित दिखे। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई। बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने मंच से कहा कि उत्तराखंड में हम लैंड जिहाद में जिहादियों को शामिल नहीं होने देंगे। लैंड जिहादी जिस भाषा में समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके हिंदू भाइयों को तकलीफ हुई, तो वह हैदराबाद से उत्तराखंड पहुंच गए। हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सलाह दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चाय पर चर्चा करें। टी राजा ने कहा कि यूपी के सीएम योगी लैंड जिहाद और अवैध कब्जा करने वालों को सबक सिखाते हैं, धामी को भी ऐसे कुछ बुलडोजर खरीदने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद नहीं कर देंगे। उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का संदेश देते हुआ कहा कि उत्तरकाशी के लोगों को महाराज जी ने संदेश और समर्थन दिया है। महापंचायत को कई हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने संबोधित किया। बता दें कि बीते अक्टूबर से उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 अक्तूबर को मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जनाक्रोश रैली निकाली थी, जिसमें पथराव और लाठीचार्ज की घटना में 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही।