CM धामी ने करी घोषणा: खेल महाकुंभ पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सीधी भर्ती के पदों पर अन्य खिलाड़ियों की तरह चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है।

Share

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को धामी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। Medal winning players will get reservation राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सीधी भर्ती के पदों पर अन्य खिलाड़ियों की तरह चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। जबकि जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ विशिष्ट आयोजन है। इसमें खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक, जनपद होते हुए, राज्य स्तर तक प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है। इससे राज्य में खेल संस्कृति विकसित करने में मदद मिल रही है। साथ ही खेल महाकुंभ युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ ही अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित करने में भी योगदान दे रहा है।

उत्तराखंड में इन दिनों खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इसके तहत न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह प्रतियोगिताएं करायी जाती हैं। रविवार को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना करते हुए, पूर्व में दी जाने वाली नकद राशि में वृद्धि की गई है। पढ़ाई के साथ खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आठ वर्ष की आयु से ही चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपए और 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रति महीने की छात्रवृत्ति के साथ उपकरण खरीदने के लिए प्रतिवर्ष दस हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है।