रविवार की देर रात रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम पनियाला गांव के कट पर वाहन और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को एक सिल्वर कलर की बुलेट पर सवार युवक दिखाई दिया। Roorkee Police Encounter पुलिस टीम को उसपर संदेह हुआ तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बुलेट सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश का पीछा करते हुए सेट पर सूचना प्रसारित कर दी, इसके बाद क्षेत्र के थानों की पुलिस मौके की तरफ रवाना हुई, सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया, इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
आरोपी की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और बुलेट बाइक बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उवेश एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है और हाल ही में एक किशोर के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था। करीब 8 दिन पहले उसने एक किशोर को अगवा कर अम्बर तालाब के पास पार्क में पिस्टल की नोक पर उसके साथ कुकर्म किया था। पीड़ित के पिता ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी उवेश गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उवेश पर 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।