प्यार का खौफनाक अंत: युवती की हत्या कर सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी, बोला- चरित्र पर था शक

Spread the love

धर्मनगरी हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। Young man murdered girl in Haridwar युवती के अवैध संबंध के शक में एक युवक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। युवती का शव एक बाग में छोड़कर युवक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या की है। पुलिस युवक की बात सुनकर दंग रह गई। इसके बाद पुलिस ने युवक से घटनास्थल की जानकारी ली और गिरफ्तार कर दिया। युवक ने पुलिस से बताया कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध थे। इसलिए उसने युवती की हत्या की है।

पुलिस के अनुसार, कलियर निवासी शादाब नामक युवक रविवार की देर शाम रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा। शादाब ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या की है और युवती का शव एक बाग में पड़ा हुआ है। शादाब की बात सुनकर पुलिसकर्मियों ने शादाब से घटनास्थल की जानकारी ली। जानकारी लेने पर पता चलाने के बाद कलियर पुलिस युवक को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि युवती का शव आम के बाग के पास नाले में पड़ा हुआ था। बताया गया है कि युवती का गला चुन्नी से घोंटा गया था। साथ ही गले में कट का निशान भी है। युवती की उम्र 20 साल बताई गई है। युवक ने कहा कि उसे पत्नी के किसी से अवैध संबंध होने का शक था। जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या की है।