टिहरी में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

टिहरी जिले में जाखदार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब टिहरी जिले से हादसे की खबर आ रही है। Tehri Car Fell Into Ditch टिहरी में शिक्षकों की कार चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि शिक्षक हरिद्वार से सेमंडीधार घनसाली जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है। जहां एक अल्टो कार संख्या UK 07 FJ 2356 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग ऋषिकेश से आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी टीचर थे। जो हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। यह कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में गिर गई थी। हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई। मृतकों में विजय प्रकाश जगूड़ी उम्र 36 वर्ष,निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश, सोनू कुमार उम्र 36 वर्ष,निवासी मदनपुर हरिद्वार, शोभा पत्नी सोनू कुमार, निवासी मदनपुर हरिद्वार।