अल्मोड़ा चितई मंदिर के पास कारों की भयंकर भिड़ंत, दंपति गंभीर रूप से घायल

Spread the love

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा में चितई मंदिर के पास आज तेज रफ्तार कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। Cat Fell Into Ditch Almora एसडीआरएफ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, कालीधार बैंड के पास मारुति स्विफ्ट संख्या UK 04 AE 0754 और मारुति K10 संख्या UP 32 DK 6325 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि मारुति K10 कार बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि K10 कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और एक पेड़ के पास जा अटकी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों आ अस्पताल में उपचार चल रहा है।