वीडियो: बेगमपुर में गत्ता फैक्ट्री और आटा चक्की में भीषण आग

Share

हरिद्वार जिले के बहादराबाद के बेगमपुर में गत्ता फैक्ट्री और आटा चक्की में भीषण आग लगी, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर काबू पाया। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर में गत्ता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। Fire breaks out in a cardboard factory in Begumpur आग तेजी से फैली और देखते ही देखते सटी आटा चक्की तक पहुंच गई। इस दौरान फैक्ट्री में खड़ी एक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, साथ ही गत्ता और अन्य सामान भी राख में तब्दील हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्ट्री खेड़ी निवासी महेश की बताई जा रही है, जबकि आटा चक्की उनकी जमीन पर किराए पर दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।