Video: प्रदेश में आपदा से भारी जन धन हानि !

Share

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान दैवीय आपदा के चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जन और धन की काफी हानि हुई है। विभिन्न क्षेत्रों में आपदाओं के चलते हुए नुकसान का प्रदेश सरकार के स्तर पर आकलन किया जा रहा है। Experts Reports On Disasters प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को इसके लिए एक रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित 7 सदस्यीय टीम उत्तराखंड पहुंच कर वास्तविकता की जांच करेगी। केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम भी जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेगी। इस टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर रैंक के बड़े अधिकारी शामिल हैं। प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न विभागों से क्षति का मसौदा तैयार करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। हालांकि किसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सोमवार को एक बैठक करेंगे और अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे।