उत्तराखण्ड: ऑफिस गया था पति, इधर बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी; लाखों के जेवरात भी गायब

Share

नैनीताल के हल्द्वानी जिले में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। उस समय सास मंदिर और पति ऑफिस में था। Woman Fled From Home पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि महिला 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी साथ ले गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला और उसके बच्चों की तलाश में जुट गई है। पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अपने रिश्तेदार से प्रेम संबंध है। वही शख्स उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले निजी बैंककर्मी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है।

पिछले साल 24 दिसंबर को वह ऑफिस गया था। मां सुबह 10 बजे मंदिर गई थीं। जब मां साढ़े दस बजे मां घर लौटीं तो गेट पर ताला लगा मिला। सूचना पर वह भी घर पहुंचा। उसने आसपास पत्नी और बच्चों की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने ही पारिवारिक युवक से प्रेम संबंध हैं। पीड़ित शख्स के अनुसार उसने जांच की तो पता चला कि पत्नी और बच्चे उसके एक रिश्तेदार जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मिर्जापुर शाहजहांपुर का निवासी है, वो बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पीड़ित ने उसी पर पत्नी और बच्चों को ले जाने का आरोप लगाया। मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला अपनी मर्जी से गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।