उत्तराखण्ड में 12 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं और डीजीपी दीपम सेठ को पुलिस का मुखिया बनाया गया है। Promotion of 12 IPS officers in Uttarakhand बता दें कि नवंबर में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ एडीजी रैंक को प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था। लेकिन अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बना दिया गया है। इसके साथ ही 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला है। इसके साथ ही जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा, योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है। प्रह्रलाद मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी, यशवंत सिंह चौहान को चयनित वेतनमान मिला है। जबकि धीरेंद्र गुज्याल और मुकेश कुमार एसपी से डीआईजी बन गए हैं।
एक नजर किसको क्या मिला-
- डीजीपी दीपम सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर पदोन्नत
- 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत
डीआईजी से आईजी
- जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा, योगेंद्र सिंह रावत
चयनित वेतनमान
- प्रह्रलाद मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी, यशवंत सिंह चौहान
एसपी से डीआईजी
- धीरेंद्र गुज्याल और मुकेश कुमार