उत्तराखंड में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने अपने हमलावर तेवर एक बार फिर से तेज कर दिए हैं मामला हरक सिंह रावत से जुड़ा हुआ है Corbett Illegal Tree Cutting Case जिसमें सीबीआई ने जांच के बाद हरक सिंह रावत को एक मामले में क्लीन चिट दे दी है ऐसे में हरक सिंह रावत ने अपनी राजनीतिक हैसियत भी बतानी भी शुरू कर दी और कहा कि हरक सिंह रावत का चुनावी इतिहास हर किसी को पता नहीं है जो भी उनसे टकराया है वह यह तो सीधे ऊपर चला गया या राजनीति में ही खत्म हो गया। बता दे, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो सफारी मामले में सीबीआई और ED ने लंबे समय तक जांच की और कई तथ्यों के आधार पर पूछताछ भी की। अब मामला CBI की जांच के बाद कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सीबीआई और ED से इस मामले में क्लीन चिट मिलने का दावा किया है।