उत्तराखण्ड में कर रहे हैं न्यू ईयर पार्टी तो जरूर जान लें ये नियम, हुड़दंग किया तो 2025 में होगी जमानत

Spread the love

नए साल को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है। 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर तरह-तरह का आयोजन पूरे देश भर में होने वाले हैं। New Year In Mussoorie Nainital इसी कड़ी में उत्तराखंड में आयोजनों के दौरान और आयोजनों में नशा कर हंगामा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आने वाली है। उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होकर जश्न के नाम पर किसी तरह की कोई हद पार की तो पुलिस कार्रवाई 2024 की 31 तारीख को करेगी, लेकिन लेकिन रिहाई साल 2025 में होगी। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पर्यटकों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात तैनात रहेगी। किसी तरह से किसी को कोई भी दिक्कत ना आए, इसके लिए वह पुलिस की सहायता 24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं। लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की धार्मिक मान्यता, लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

देहरादून SSP ने कहा नए साल के मौके पर लोग बर्फबारी देखने और मसूरी के मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस दौरान कई बार कुछ पर्यटक नशे में हुड़दंग करते दिखाई देते हैं। इस बार भी हमने यह अपील की है कि नए साल का जश्न शांति से मनाएं। अगर किसी ने भी शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग किया, मारपीट की या फिर तेज आवाज में गीत संगीत देर रात तक चला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हम मसूरी या देहरादून में दाखिल होने वाले वाहनों को कहीं भी, कभी भी चेक करेंगे। अगर हमें लगता है कि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर तेज गति से गाड़ी चलाता हुआ कोई भी पकड़ा गया, तो उसकी रात थाने में ही बीतेगी। लिहाजा आप नए साल का जश्न मनाने आ रहे हैं, तो कोशिश करें कि आपके नए साल का पहला दिन जेल की सलाखों में न बीते।