उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो चुका है। जिसकी व्यवहारिकता को लेकर अब भी कई लोगों को कन्फ्यूजन है। ऐसे में अभियोजन विभाग उत्तराखण्ड ने “वन नेशन वन कोड” को लेकर एक पहल की है। Uniform Civil Code in uttarakhand व्हाट्सएप मोबाइल नं0 9455286881 पर शंकाओं का समाधान दिये गये नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से “सवाल है तो पूछें” शीर्षक से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके तहत सवाल है तो पूछो?, ASK IN CASE OF ANY QUERY?, यानि यूसीसी पर सवाल या शंका होने पर 9455286881 नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर देहरादून स्थित डीआईटी यूनिवर्सिटी में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सयुंक्त निदेशक विधि देहरादून द्वारा यूसीसी को लेकर सभी की समस्याओं और सवालों के जबाव दिए गए।
यू०सी०सी० से सम्बन्धित सवाल के समाधान के लिये अभियोजन विभाग द्वारा जारी किये गये नम्बर 9455286881 पर सम्पर्क करने की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक (विधि) देहरादून, गिरीश चन्द्र पंचोली द्वारा यूसीसी कानून की आवश्यकता के कारणों विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि आखिर क्यों यह कानून आज समय के आवश्यकता थी। उनके द्वारा उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि, आप स्वयं ही इस कानून को समझें और समाज में किसी के मन में कोई भ्रांति उत्पन्न हो रही हो तो उसे भी दूर करें। गिरीश चन्द्र पंचोली द्वारा यूसीसी को आज समय एवं समाज की आवश्यकता बताया। रेणु लोहनी पुलिस अधीक्षक विकासनगर ,देहरादून द्वारा यूसीसी के प्रावधानों के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।