ऋषिकेश: ध्यान नगरी में अवैध रूप से चल रहा था धन का खेल, सजने वाली थी महफिल तभी पड़ा पुलिस का छापा.. ऐसे हुआ खुलासा

Share

Rishikesh Illegal Casino Police Raid: पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज raid in Neeraj Forest Resort फारेस्ट रिसार्ट में एक बार फिर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ है। अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद से ही सुनसान इलाकों में बने इन रिसॉर्ट पर सवाल उठते रहे हैं। वीरवार रात नीरज फारेस्ट रिसार्ट में पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। अंदर वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से कैसीनो Illegal Casino Neeraj forest resort चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने जुआ खिलाने वाली चार क्रू पीयर को पकड़ा। इसके साथ ही 5 डांसर भी पकड़ी गई हैं। हालांकि इन डांसर को छोड़ दिया गया है। इसके अलावा 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें 28 जुआरी शामिल हैं, जबकि चार अन्य कैसीनो के कर्मचारी हैं। 16 जुआरी दिल्ली, पांच उत्तर प्रदेश, छह हरिद्वार और एक पौड़ी गढ़वाल का है। जुआरियों में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) का एक सिपाही भी है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो पुलिस अधिकारी रिजार्ट में शाम छह बजे ग्राहक बन कर पहुंचे थे । रिजॉर्ट संचालकों ने कसीनो संचालन के लिए पूरे पुख्ता इंतजाम किए थे। कसीनो रिजॉर्ट के सबसे पिछले हिस्से में संचालित किया जा रहा था। यहां केवल कसीनो खेलने वालों को ही प्रवेश की अनुमति थी। ग्राहक के रूप पहुंचे दोनों पुलिस अधिकारियों ने जब कसीनो में प्रवेश किया तो दंग रह गए। काफी देर तक रहने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता सुबूत जुटाए। कसीनो से बाहर आने के बाद मौजूद टीम के सदस्यों को जानकारी दी, जिस पर रात करीब 11 बजे पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा। पुलिस ने बताया, दिल्ली निवासी विशाल का कसीनो (Vishal’s Casino) चलाने का अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। यह लोग गोवा और श्रीलंका में भी कसीनो संचालित करते हैं। हालांकि, यहां कसीनो वैध है। उत्तराखंड राज्य में कसीनो का संचालन अवैध है।