BREAKING NEWS: केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं हेतु महत्तवपूर्ण सूचना, बर्फवारी के चलते रुकी यात्रा

Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ घाटी में हो रही लगातार बारिश के चलते आज मंगलवार को प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोका है। केदारनाथ व पड़ाव स्थलों में लगातार बारिश के चलते यात्रियों को सुरक्षित पड़ाव स्थलो में रोका गया है। मौसम विभाग द्वारा दिये गये पूर्वानुमान के अनुसार आज दिनांक 24.05.2022 को जहां सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश हो रही है, वहीं श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को बर्फवारी के बीच कतारबद्ध तरीके से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दर्शन कराये जा रहे हैं।

जो श्रद्धालु श्री केदारनाथ जाने से रह गये हैं, उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल बारिश थमने तक जो जहां पर है, वहीं पर सुरक्षित स्थानों पर श्रद्धालुओं को अस्थायी तौर पर रुकने की अपील की जा रही है। केदार घाटी में बर्फवारी, बारिश होने के साथ ही कोहरा लगा होने के कारण गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी से संचालित होने वाली हैली सेवायें भी फिलहाल मौसम साफ होने तक अस्थायी तौर पर बन्द हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि, मौसम साफ होने का इंतजार करें, तथा जो जहां पर है, वहीं पर होटल इत्यादि में रुककर विश्राम करें।