उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम मीटिंग कल, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

Spread the love

धामी कैबिनेट की बैठक कल यानी 22 दिसंबर को हो सकती है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगा सकती है। Cabinet meeting of Dhami government इस माह में ये दूसरी बड़ी बैठक होने जा रही है। इससे पहले ग्लोबल समिट के लिए कई बड़े फैसलों सहित कई प्रस्ताव पास किए गए थे। अब इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। आपको बता दें की कैबिनेट की बैठक सचिवालय स्थित वीर चंद सिंह गड़वाली सभागार में 11.30 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी।

इस बैठक में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का नियमितीकरण, डॉक्टरों के बॉन्ड की समस्त जिम्मेदारी, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रस्ताव, पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पतालों के भुगतान के प्रस्ताव आ सकते है। वहीं बताया जा रहा है कि प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों के रिटायरमेंट की आयु 50 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की तैयारी है। इस संबंध में सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार हो गया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव की पुष्टि की है। माना जा रहा कि यह प्रस्ताव आगामी कैबिनेट की बैठक में अनुमोदन लाया जा सकता है।