हरिद्वार के मुस्लिम समाज ने सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपनी नमाज पढ़ने का समय बदल दिया है। होली और जुमा इस बार एक साथ पड़ रहे हैं। 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। इसी दिन रमजान पर जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। Uttarakhand Jume Ki Namaz Timing इसी को लेकर हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और ज्वालापुर के सबसे बड़े मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि रमजान में जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ रहे हैं, जिसे देखते हुए हमने बीच का रास्ता निकाला है। उन्होंने कहा, हमने जुमे की नमाज पढ़ने का समय बदल दिया है ताकि किसी को दिक्कत न हो और हिंदू-मुसलमान दोनों में भाईचारा और अमन-चैन कायम रहे। कासमी ने कहा, अमूमन जुमे की नमाज दोपहर पौने एक बजे से सवा दो बजे तक होती है, लेकिन होली को देखते हुए हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में नमाज अपने तयशुदा समय से एक से डेढ़ घंटे देरी से यानी दोपहर ढाई बजे पढ़ी जाएगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अपने समय से एक से डेढ़ घंटा पहले पढ़ ली जाएगी।’