हरिद्वार जिले में श्यामपुर क्षेत्र में मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है। मां-बेटी की आत्महत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। Mother Daughter Suicide Shyampur हृदयविदारक घटना में सुसाइड नोट न मिलने के कारण आत्महत्या के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के श्यामपुर स्थित गैंडीखाता क्षेत्र में आज सुबह मां-बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस की मानें तो रोहताश सैनी की पत्नी विमला देवी और बेटी काजल ने आत्महत्या कर ली। जिस वक्त उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया, उस वक्त रोहताश सैनी अपने बेटे के साथ काम पर गया था। जबकि, बहू अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। जब वो घर लौटी तो बहू को दरवाजा बंद मिला।
इसके बाद बहू ने पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा खोला। जब बहू और पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए। मां-बेटी दोनों आत्महत्या कर चुके थे। पता चला है कि मां-बेटी के बीच गहरा लगाव था। बेटी पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जिससे वह उबर नहीं पा रही थी। इस कारण मां लगातार चिंता और दुख के साए में जी रही थी। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि बेटी की पीड़ा से व्यथित मां ने संभवतः उसे इस कष्ट से मुक्त कराने और उसकी हालत के सदमे में खुद भी जीवन समाप्त करने का कठोर निर्णय लिया। यह आत्महत्या अचानक नहीं हुई थी, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि मां-बेटी काफी समय से घुटन और मानसिक तनाव झेल रही थीं।