अल्मोड़ा: सल्ट में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने जिले के सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपित को 10 हजार की रकम लेते गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को एक टीम सल्ट भेजी गई थी। विजिलेंस की टीम ने तहसील में अपना पूरा जाल बिछाया और टीम को सफलता हाथ लगी।
तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसपी मीणा ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी विजलेंस पीएन मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को टीम सल्ट भेजी गई थी। जहां टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजलेंस टीम द्वारा आरोपी कानूनगो से कई घंटों की पूछताछ की गई। जिसके बाद टीम उसे लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई है।