उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीती पांच अगस्त को भयकर आपदा थी। इस आपदा न सिर्फ धराली बाजार पूरी तरह से बर्बाद होकर मलबे में ढेर में दब गया था, बल्कि हर्षिल घाटी और अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचा था। Uttarkashi Roadways Bus Accident भटवाड़ी के लेकर धराली के बीच कई जगह तो इस तरह के हालात बन गए है कि सड़कों का नामोनिशान तक मिट गया है। भटवाड़ी के पास स्थित भूस्खलन जोन में हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक फिसल गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों की सांसें थम सी गईं। मार्ग पर जमा मलबा और फिसलन के कारण बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया। रोडवेज बस भूस्खलन जोन में फिसल गई जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया जिससे स्थिति गंभीर हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों की जान बच गई। गौरतलब है कि धराली बाजार में पांच अगस्त को आई आपदा में फिलहाल 66 लोग लापता है, जिसका तलाश में भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएप और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई। वहीं धराली में एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम के साथ इंसीडेंट कमाण्ड पोस्ट स्थापित हो गई है। धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र को इंसीडेंट कमांडर द्वारा सेक्टर में बांट दिया गया है।