उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है। इससे फैक्ट्री प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम बरेली से पहुंची है। IT raid on factory in Sidkul विभाग को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है, जिसके आधार पर जांच अधिकारियों ने फैक्ट्री में दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान आयकर विभाग की कई गाड़ियां फैक्ट्री परिसर में देखी गईं। छापेमारी के बाद से फैक्ट्री में आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे पांच वाहनों से इनकम टैक्स की टीम बरेली से उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए और उसके बाद से दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। टीम फिलहाल करीब 12 घंटे से फैक्ट्री के अंदर मौजूद है। फैक्ट्री के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ये कार्रवाई करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी से जुड़ी हो सकती है. फैक्ट्री में लकड़ी की प्लाई बनाई जाती है।