निकाय चुनाव: बस एक क्लिक.. प्रत्याशियों की पूरी कुंडली होगी सामने, आपके शहर मोहल्ले के नेता की मिलेगी जानकारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी निकायों के मेयर-अध्यक्ष व पार्षद-सभासद प्रत्याशियों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। मतदाताओं को अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी पता चल सके।

Share

राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में ‘नो योर कैंडिडेट’ की सुविधा शुरू कर दी है। जिसमें, जिलेवार हर निकाय के मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। Uttarakhand Nikay Chunav 2025 आप जिस प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं, उनके ऊपर कहीं कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है. अगर आप भी इसको लेकर संशय की स्थिति में हैं, तो मात्र एक क्लिक में अब आप अपने प्रत्याशी के सारे अपराधिक डिटेल खंगाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में ‘नो योर कैंडिडेट’ की सुविधा शुरू की है। ऐसे में मतदाता घर बैठे ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें, जिलेवार हर निकाय के मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाकर Know Your Candidate ULB 2024 पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद सभी जिलों के लिंक वाला पेज खुल जाएगा। इनमें से अपने जिले के लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको अपने जिले के सभी निकायों के अलग- अलग लिंक मिलेंगे। इनमें से अपने निकाय के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद मेयर, अध्यक्ष के नाम अलग दिखेंगे और पार्षद या वार्ड सदस्यों के नाम अलग दिखेंगे। जिस प्रत्याशी की भी पृष्ठभूमि आप देखना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक कर दें।