ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने पांच दिवसीय कार्यसप्ताह के कार्यान्वयन की मांग को लेकर 24 और 25 फरवरी को अस्थायी तौर पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। कार्य समिति के साथ एक बैठक में, एआईबीओसी के उत्तराखंड राज्य सचिव हेमंत मल्होत्रा और अध्यक्ष इंद्र रावत ने संघ की मांगों का विवरण साझा किया, जिसमें प्रदर्शन समीक्षा और प्रदर्शन पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेना भी शामिल है। -लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई), साथ ही सभी बैंकिंग संवर्गों में पर्याप्त भर्ती की आवश्यकता।