उत्तराखंड कांग्रेस: करन माहरा की नई टीम का जल्द हो सकता है ऐलान, प्रभारियों की नियुक्ति की तैयारी

Share

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को नई टीम जल्द मिल सकती है। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार है। प्रदेश अध्यक्ष अपना होमवर्क पूरा कर हाईकमान को लिस्ट सौंप चुके हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस की हैदराबाद कार्यसमिति बैठक के बाद पार्टी लिस्ट पर मुहर लगा सकती है। ऐसे में नवरात्र तक लिस्ट सामने आ सकती है। इस बा कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए एक नया प्रयोग करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने अप्रैल 2022 में करन माहरा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी। इस बीच संगठन को संतुलित करने और नई टीम को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद चल रही है। पीसीसी के करीब 250 से अधिक सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

पीसीसी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की नियुक्ति होनी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि इस बार सचिवों को लोकसभा, विधानसभा और जिला स्तर पर प्रभारियों का दायित्व सौंपा जा सकता है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक हैदराबाद में आयोजित हो रही है। इस बैठक में लोस चुनाव से पहले तमाम राज्यों के राजनीतिक हालत पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके बाद लिस्ट पर मुहर लगेगी। उत्तराखंड कांग्रेस के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती क्षत्रपों के बीच संतुलन बैठाने की है। जिससे लोकसभा चुनाव तक हर किसी समीकरण में पार्टीफिट बैठ सके। करन माहरा के सामने कांग्रेस में चली आ रही गुटबाजी को खत्म करना और दो खेमों में बंटी पार्टी को एकजुट करने की है। पार्टी में हरीश रावत खेमा और प्रीतम सिंह खेमे के बीच सियासी खींचतान किसी से छिपी नहीं है। इसकेे लिए सभी सीनियर के सुझावों के आधार पर छोटी और सशक्त टीम के साथ चुनावों में जाने का चेलेंज है।