काशीपुर: शहर में दीपों के पर्व के मौके पर एक परिवार में उस वक्त दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई, जब परिवार के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना जिले के काशीपुर के कोतवाली क्षेत्र के टांडा चौक इलाके की है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश जताया। सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया।
दीपावली के दिन हुई इस जघन्य वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले युवक के साथ मारपीट हुई थी। जिस पर चौकी में तहरीर भी दी गई थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसकी वजह से आज हमारे बीच गिरीश ठाकुर नहीं रहा। मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी 22 वर्ष के युवक गिरीश ठाकुर पुत्र विजय का शव सोमवार की सुबह रेलवे क्रासिंग के पास स्थित सोसाइटी परिसर में देखा गया। शव की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव के पास एक तमंचा भी बरामद हुआ है। युवक को गोली मारी गई है। मामले में एसपी चंद्र मोहन सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिल गया है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम जुट गई है।