केदारनाथ उपचुनाव: कल सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की बढ़ने लगी दिल की धड़कनें

Spread the love

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए शनिवार यानि कल होने वाली मतगणना को निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। Kedarnath By Election Results ईवीएम मशीनों की मतगणना के लिए 14 टेबलें, पोस्टल बैलेटों के लिए 10 टेबलें तथा ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाकर कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। निर्वाचन अायोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मतगणना स्थल को तीन घेरे में बांटा गया है। जिसके तहत काउंटिंग सेंटर पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, और पुलिस को तैनात किया गया है। इसके साथ ही मतगणना स्थल तक जाने के लिए बिना किसी वैलिड पास के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

बीजेपी और कांग्रेस जहां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं तो वहीं निर्दलीय और उक्रांद अपनी-अपनी वोटों का अंदाजा लगा रहे है। जबकि, आम जन अपने कयासों से कभी किसी को जिता रहे हैं तो कभी किसी को, जिससे राजनीतिक दलों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। बीजेपी की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर थी। बदरीनाथ सीट हारने के बाद उसके सामने केदारनाथ जीतना अति महत्वपूर्ण हो गया है। जबकि, कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन केदारनाथ की जीत उसे 2027 के आम चुनाव में संजीवनी देगी। इसलिए दोनों दलों में केदारनाथ जीतने के लिए पूरा दम खम लगाया। कांग्रेस-बीजेपी ने अपने प्रदेश के सभी शीर्षस्थ नेताओं को चुनाव प्रचार में झोंका और चुनाव जीतने के लिए सभी पैंतरे अपनाए। आरोप प्रत्यारोपों के साथ सवाल-जबाब भी इस चुनाव में खूब देखने को मिला।