Kedarnath Bypoll: काउंटिंग जारी, पोस्टल बैलेट में भाजपा आगे..मैदान में छह प्रत्‍याशी

Share

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। Kedarnath Bypoll Live Updates इस सीट पर छह प्रत्‍याशी मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। बता दें कि गत 20 नवम्बर को केदारनाथ विस के लिए उप चुनाव संपन्न हुए थे। निर्वाचन में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ। केदारनाथ उपचुनाव के लिए ईवीएम के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और दोनों ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रही है। वहीं 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

दूसरे राउंड की मतगणना

पार्टी- उम्‍मीदवार- वोट

  1. भाजपा- आशा नौटियाल- 1888
  2. कांग्रेस- मनोज रावत-1366
  3. यूकेडी- आशुतोष भंडारी-55
  4. निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-852
  5. निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-37
  6. पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-41