केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर बुधवार को वोटिंग होगी। Kedarnath ByPolls 2024 दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए सोमवार को ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी, जबकि आज अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा होमगार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। एसपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।
केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं। जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है। कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं, जिसमें संबंधित क्षेत्र या गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है। प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग प्रदान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।