केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा में टिकट के दावेदारों की धड़कनें तेज, हाईकमान को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट

Spread the love

केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। निर्वाचन आयोग उपचुनाव की घोषणा कर चुका है। Kedarnath Assembly Seat By Election 20 नवंबर को केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होगा,जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर उमीदवारों के नामों का पैनल सर्वसमिति से केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है। प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में राज्य पार्लियामेंटरी बोर्ड की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।

वर्चुअली बैठक में रुद्रप्रयाग में संगठन के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा को लेकर सामने आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा की गई। पैनल में आए सभी नामों पर क्षेत्रीय, सामाजिक एवं सांगठनिक पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। सूत्रों की माने तो आशा नौटियाल, चंडी प्रसाद, कर्नल अजय कोठियाल, कुलदीप, अजेंद्र अजय समेत 6 नाम भेजे गए हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पार्टी संगठन बूथ एवं पन्ना स्तर तक चुनाव लड़ने और रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पैनल के नामों पर विचार कर केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के अधिकृत उमीदवार का नाम घोषित करे देगा।